Title~ हाय दिल Lyrics
Movie/Album~ दिल का रिश्ता 2003
Music~ नदीम-श्रवण
Lyrics~ समीर
Singer(s)~ कुमार सानू, अल्का याग्निक
दिल, हाय दिल मेरा दिल, हाय दिल
कब बन जायेगा तेरे काबिल
मेरा दिल हाय दिल…
दूर बजी शहनाई, शहनाई, शहनाई
मैंने देखी सपनों में डोली
बनूँ मैं तेरी दुल्हन, हाँ दुल्हन, हाँ दुल्हन
छम-छम करती पायलिया बोली
हर कदम कहे हमराही तू
मैं हूँ तेरी मंज़िल
मेरा दिल हाय दिल…
तुझे हमेशा चाहूँ बस चाहूँ मैं चाहूँ
तेरा दीवाना बन गया जानेमन
तुझे बताऊँ कैसे, हाँ कैसे, मैं कैसे
तेरे लिए है पागल हर धड़कन
मेरे हसीं सनम आसाँ कर दे
अब तो मेरी मुश्किल
हाय दिल मेरा दिल…