Title – हर किसी को नहीं मिलता Lyrics
Movie/Album- जांबाज़ -1986
Music By- कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics- इन्दीवर
Singer(s)- साधना सरगम, मनहर उदास
हर किसी को नहीं मिलता
यहाँ प्यार ज़िन्दगी में
खुशनसीब है वो जिनको है मिली
ये बहार ज़िन्दगी में
होठों से होंठ मिले ना भले
चाहे मिले न बाहें बाहों से
दो दिल ज़िन्दा रह सकते हैं
चाहत की भरी निगाहों से
हर किसी को नहीं मिलता…
जुल्फों के नर्म अँधेरे हैं
जिस्मों के गरम उजाले हैं
जीते जी हमको प्यार मिला
हम दोनों किस्मत वाले हैं
हर किसी को नहीं मिलता…