Title~ घूमर Lyrics
Movie/Album~ चुप चुप के Lyrics 2006
Music~ हिमेश रेशमिया
Lyrics~ समीर
Singer(s)~ के के, सुनिधि चौहान
घूमर रे, घूमर रे
घूमर रे घूमर
घूमर रे, घूमर रे
घूमर रे घूमर
घूमर घूमर घूमर
घूमर घूमर घूमर
घूमर घूमर घूमर
घूम के घूम घूम के
घूम घूम के घूम घूम के
ले गया दिल मेरा दिलबर
घूमर रे, घूमर रे
घूमर रे घूमर
घूमर रे, घूमर रे
घूमर रे घूमर
पहले मेरे दिल को धड़काया
चोरी से फिर मेरा चैन चुराया
घूम के घूम घूम के…
आँखें मिलीं बन के झुकीं
ऐसा लगा साँसें रुकीं
मुझको नहीं कुछ भी पता
कैसे चला ये सिलसिला
तेरे जादू का कमाल
बहकी बहकी मेरी चाल
मुझको ना मेरा ख़याल
कर गया मेरा ऐसा हाल
घूम के घूम घूम के…
क्यूँ हो गया बेचैन मन
बढ़ने लगी दिल की लगन
कुछ तो मुझे होने लगा
मेरा सुकूँ खोने लगा
सोचूँ जाने क्या-क्या बात
जागूँ सारी-सारी रात
मेरे दीवाने जज़्बात
आए उसके ख़यालात
घूम के घूम घूम के…