Do Lafzon Ki Hai Lyrics-Asha Bhonsle, Sharad Kumar, The Great Gambler
Title- दो लफ़्ज़ों की है
Movie/Album- द ग्रेट गैम्बलर Lyrics-1979
Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics- आनंद बक्षी
Singer(s)- आशा भोंसले, शरद कुमार, अमिताभ बच्चन
दो लफ़्ज़ों की है, दिल की कहानी
या है मोहब्बत, या है जवानी
दिल की बातों का, मतलब न पूछो
कुछ और हमसे, बस अब न पूछो
जिसके लिये है, दुनिया दीवानी
या है मोहब्बत…
ये कश्ती वाला, क्या गा रहा था
कोई इसे भी, याद आ रहा था
इससे पुरानी, यादें पुरानी
या है मोहब्बत…
इस ज़िंदगी के, दिन कितने कम है
कितनी है ख़ुशियाँ, और कितने ग़म हैं
लग जा गले से, रुत है सुहानी
या है मोहब्बत…