Title- दो बातें प्यार भरी
Movie/Album- आँखों आँखों में Lyrics-1972
Music By- शंकर-जयकिशन
Lyrics- वर्मा मलिक
Singer(s)- किशोर कुमार, आशा भोंसले
ए, दो बातें प्यार भरी कर लूँ
कर लो जी
आँखों में आज तुझे भर लूँ
भर लो जी
चुनरी को समझा ले, मुखड़ा तेरा छिपाती है
लट तेरे गालों पर, झूम-झूम के आती है
नागन को ज़रा इधर कर लूँ
हाँ कर लो जी
आँखों में आज तुझे…
पूरब का संदेसा, जब पुरवाई लाती है
थम जाए धड़कन भी, नींद प्यार को आती है
काँधे पे सर अपना धर लूँ
धर लो जी
दो बातें प्यार भरी…
सोयी हुई बरसों की, जागी आज मोहब्बत है
आँखों को ना जाने, क्यूँ अब तेरी ज़रुरत है
इस दिल में दिल अपना धर लूँ
हाँ धर लो जी
आँखों में आज तुझे…