Dil Tadap Tadap Ke Lyrics-Lata Mangeshkar, Mukesh, Madhumati
Title : दिल तड़प तड़प के
Movie/Album- मधुमती -1958
Music By- सलिल चौधरी
Lyrics By- शैलेन्द्र
Singer(s)- लता मंगेशकर, मुकेश
दिल तड़प तड़प के कह रहा है आ भी जा
तू हमसे आँख ना चुरा, तुझे कसम है आ भी जा
तू नहीं तो ये बहार क्या बहार है
गुल नहीं खिले के तेरा इंतजार है
दिल तड़प तड़प के…
दिल धड़क धड़क के दे रहा है ये सदा
तुम्हारी हो चुकी हूँ मैं, तुम्हारे पास हूँ सदा
तुमसे मेरी ज़िन्दगी का ये सिंगार है
जी रही हूँ मैं के मुझको तुमसे प्यार है
दिल तड़प तड़प के…
मुस्कुराते प्यार का असर है हर कहीं
हम कहाँ हैं, दिल किधर है, कुछ खबर नहीं
दिल तड़प तड़प के…