Title: दिल पागल है Lyrics
Movie/ Album: नो एंट्री 2005
Music~ अनू मलिक
Lyrics~ समीर
Singer(s)~ के.के., अल्का याग्निक, कुमार सानू
दिल तो दिल है, दिल पागल है
पागल दिल है, दिल दिल दिल
इस दिल का क्या कसूर
जब पास हो ऐसा हुज़ूर
दिल तो दिल है…
माने न बातों को, धड़के दिल रातों को
दिल पे कहाँ ज़ोर है
हो देखो दिल छूटे न धोखे से टूटे न
नाज़ुक बड़ी डोर है
संग भी कोई तो, चाहे भी कोई तो
दिल दिल से बिछड़े नहीं
तुम हो हम हैं, हम हैं तुम हो
प्यार में गुम हो
ऐसे में न चाहे क्यों सुरूर
जब पास हो ऐसा हुज़ूर
दिल की ज़ुबानी को, दिल की कहानी को
बिन बोले दिल जान ले
दिल जो भी कहता है, दिल ही वो सुनता है
दिल दिल को पहचान ले
ऐसे दिल मिलने दो, अब दिल को खिलने दो
पहरे लगाओ न तुम, हाँ
मिल के दिल से, दिल से मिलके
पल में खिलके हो जाये कुछ
कुछ-कुछ तो ज़रूर
जब पास हो ऐसा हुज़ूर
दिल तो दिल…