Title ~ दिल ने दिल से इकरार किया Lyrics
Movie/Album ~ हक़ीक़त Lyrics- 1995
Music ~ दिलीप सेन-समीर सेन
Lyrics ~ नवाब आरज़ू
Singer (s)~अल्का याग्निक, हरिहरन
दिल ने दिल से इकरार लिया
हमने तुमसे प्यार किया
जानेमन जाने बहार
आ कर ले जी भर के प्यार
दिल ने दिल से…
बढ़ता ही जाये नशा प्यार का धीरे-धीरे
तुम बिन हम हैं अधूरे
दिल में रहे एक चुभन प्यार की तेरे-मेरे
ऐसे ही सांझ-सवेरे
वादा हमने दिलदार किया
हमने तुमसे…
दुनिया चले ना चले तुम मेरे साथ चलना
ऐसे ही हँसते रहना
यूँ ही रहे साथ हाथों में ये हाथ अपना
टूटे ना प्यारा सपना
दिल का सौदा एक बार किया
हमने तुमसे…