Dil Jalta Hai To Lyrics-Mukesh, Pahli Nazar
Title : दिल जलता है तो
Movie/Album- पहली नज़र -1945
Music By- अनिल बिस्वास
Lyrics By- आह सीतापुरी
Singer(s)- मुकेश
दिल जलता है तो जलने दे
आँसू ना बहा फ़रियाद ना कर
दिल जलता है तो…
तू परदा नशीं का आशिक़ है
यूं नाम-ए-वफ़ा बरबाद ना कर
दिल जलता है तो…
मासूम नजर के तीर चला
बिस्मिल को बिस्मिल और बना
अब शर्म-ओ-हया के परदे में
यूं छुप छुप के बेदाद ना कर
दिल जलता है तो…
हम आस लगाये बैठे हैं
तुम वादा करके भूल गये
या सूरत आके दिखा जाओ
या कह दो हमको याद ना कर
दिल जलता है तो…