Dil Ek Mandir Hai Lyrics-Suman Kalyanpuri, Md.Rafi
Title : दिल एक मंदिर है Lyrics
Movie/Album : दिल एक मंदिर Lyrics-1963
Music By : शंकर-जयकिशन
Lyrics By : हसरत जयपुरी
Performed By : सुमन कल्यानपुर, मो.रफ़ी
जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वाले की याद आती है
दिल एक मंदिर है
प्यार की जिसमें होती है पूजा
ये प्रीतम का घर है
हर धड़कन है आरती वंदन
आँख जो मींची हो गए दर्शन
मौत मिटा दे चाहे हस्ती
याद तो अमर है
दिल एक मंदिर…
हम यादों के फूल चढ़ाएँ
और आँसू के दीप जलाएं
साँसों का हर तार पुकारे
ये प्रेम-नगर है
दिल एक मंदिर…