Title : छोटी सी मुलाकात प्यार
Movie/Album/Film: छोटी सी मुलाकात -1967
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics : हसरत जयपुरी
Singer(s): मो.रफ़ी, आशा भोंसले
छोटी सी मुलाक़ात प्यार बन गई
प्यार बन के गले का हार बन गई
या या यिप्पी यिप्पी या या या…
छोटी सी मुलाकात…
बाँकपन तेरा, प्यार की अदा
होश ले गई, सरकार की अदा
सरकार की अदा दिलदार बन गई
दिलदार बन के गले का हार बन गई
या या यिप्पी…
आगे बढ़ चुके मंज़िलों से हम
पीछे रह गए चाँद के कदम
रात ये सुहानी बहार बन गई
बहार बन के गले का हार बन गई
या या यिप्पी…
छोटी सी मुलाकात…
तुम हो बाँह में, दिल की राह में
तुम खयाल में, तुम निगाह में
जब झुकी नज़र इकरार बन गई
इकरार बन के गले का हार बन गई
या या यिप्पी…
छोटी सी मुलाकात…