Title~ भेजा है इक गुलाब
Movie/Album~ शिकारी 2000
Music~ आदेश श्रीवास्तव
Lyrics~ मदन पाल
Singer(s)~ कुमार सानू, आशा भोंसले
भेजा है इक गुलाब, किसी ने किताब में
जी चाहता है भेज दूँ मैं, दिल जवाब में
भेजा है इक गुलाब…
महका हुआ है सुबह-ओ-तलक हाँ तन बदन मेरा
हो कल रात आप मिल गए थे मुझको ख़्वाब में
भेजा है इक गुलाब…
ढलने लगी है ज़िन्दगी उसके ही रंग में
ऐसी कशिश ना देखी कभी किसी गुलाब में
भेजा है इक गुलाब…
धड़का है दिल तो इसमें नहीं हाँ आपका कसूर
हो अरमाँ मचल ही जाते हैं अक्सर शबाब में
भेजा है इक गुलाब…