Title~ बहुत खूबसूरत गज़ल
Movie/Album~ शिकारी 2000
Music~ आदेश श्रीवास्तव
Lyrics~ समीर
Singer(s)~ कुमार सानू
बहुत खूबसूरत ग़ज़ल लिख रहा हूँ
तुम्हें देख कर आजकल लिख रहा हूँ
बहुत खूबसूरत ग़ज़ल…
मिले कब कहाँ, कितने लम्हें गुज़ारे
मैं गिन-गिन के वो सारे पल लिख रहा हूँ
बहुत खूबसूरत गज़ल…
तुम्हारे जवाँ खूबसूरत बदन को
तराशा हुआ एक महल लिख रहा हूँ
बहुत खूबसूरत गज़ल…
ना पूछो मेरी बेक़रारी का आलम
मैं रातों को करवट बदल लिख रहा हूँ
बहुत खूबसूरत गज़ल…