Title : बड़ी देर भई नंदलाला Lyrics
Movie/Album/Film: खानदान Lyrics-1965
Music By: रवि
Lyrics : राजिंदर कृषण
Singer(s): मो.रफी
बड़ी देर भई नंदलाला
तेरी राह तके बृजबाला
ग्वाल-बाल इक-इक से पूछे
कहाँ है मुरली वाला रे
बड़ी देर भई नंदलाला
कोई ना जाए कुञ्ज गलिन में
तुझ बिन कलियाँ चुनने को
तरस रहे हैं जमुना के तट
धुन मुरली की सुनने को
अब तो दरस दिखा दे नटखट
क्यों दुविधा में डाला रे
बड़ी देर भई नंदलाला…
संकट में है आज वो धरती
जिस पर तूने जनम लिया
पूरा कर दे आज वचन वो
गीता में जो तूने दिया
कोई नहीं है तुझ बिन मोहन
भारत का रखवाला रे
बड़ी देर भई नंदलाला…