Title~ असलम भाई
Movie/Album~ लव के लिए कुछ भी करेगा 2001
Music~ विशाल भारद्वाज
Lyrics~ अब्बास टायरवाला
Singer(s)~ सोनू निगम
असलम भाई, मेरे असलम भाई
असलम भाई, असलम भाई, असलम भाई
दुबई का चश्मा, चीन की चड्डी
और ईरानी चाय
असलम भाई…
कच्चा पक्का, ३२०
उधार की बीड़ी हाय
तेरा चेहरा क़यामत है
बॉलीवुड की शामत है
ना तू नंगा, ना तू हकला
ना तू गंजा असलम भाई
हाथ में बस पाँच ऊंगली
हीरो बन जा असलम भाई
माधुरी पछतायेगी, ऐश्वर्या करेगी हाय
असलम भाई…
आँख में तेरी मैजिक है
चेहरा कितना ट्रैजिक है
हाउस फुल के बोट पर तू
मुस्कुराना असलम भाई
माफिया से पंगा लेना
ना कभी ना असलम भाई
आप के बिन सूनी होगी, फ़िल्मी दुनिया हाय
असलम भाई…