Title~ अरे रुक जा रे बन्दे Lyrics
Movie/Album~ ब्लैक फ्राइडे 2007
Music~ इंडियन ओशन
Lyrics~ पियूष मिश्रा
Singer(s)~ इंडियन ओशन
अरे रुक जा
अरे रुक जा रे बन्दे
अरे थम जा रे बन्दे
की कुदरत हँस पड़ेगी हो
अरे नींदे हैं ज़ख़्मी
अरे सपने हैं भूखे
की करवट फट पड़ेगी हो
अरे रुक जा रे बन्दे…
अरे मंदिर ये चुप है
अरे मस्जिद ये गुमसुम
इबादत थक पड़ेगी, हो
समय की लाल आंधी
कब्रिस्ताँ के रस्ते
अरे लथपथ चलेगी, हो
किसे काफ़िर कहेगा
किसे कायर कहेगा
तेरी कब तक चलेगी हो
अरे रुक जा रे बन्दे…
अरे मंदिर ये चुप है…
ये अंधी चोट तेरी
कब की सूख जाती
मगर अब पक चलेगी