Title~ ऐसा लग रहा है Lyrics
Movie/Album~ दिल है तुम्हारा 2002
Music~ नदीम -श्रवण
Lyrics~ समीर
Singer(s)~ कविता कृष्णामूर्ति, शान
छाया है जो दिल पे क्या नशा है
ऐसा लग रही प्यार हो रहा है
बेकरारी में भी कितना मज़ा है
ऐसा लग रहा है प्यार हो रहा है
अपनी पलकों में मुझको छुपाया है
एक चेहरे ने मेरा चैन चुराया है
हर तरफ शोख़ मौसम का साया है
इन हवाओं ने मेरा आँचल उड़ाया है
दिल में जो छुपी है, इक दिलरुबा है
ऐसा लग रहा है…
मैं तो दीवानी तेरी होने लगी
अजनबी खयालों में खोने लगी
कुछ ख़बर हुई ना मुझको तेरी कसम
कब और कहाँ ये चाहत हुई सनम
दर्द है, चुभन है, हया है
ऐसा लग रहा है…