Title ~ आँखों से तूने ये Lyrics
Movie/Album ~ गुलाम Lyrics- 1998
Music ~ जतिन -ललित
Lyrics ~ समीर
Singer (s)~अलका याग्निक, कुमार सानू
आँखों से तूने ये क्या कह दिया
दिल ये दीवाना, धड़कने लगा
तन्हाई में हम मिले इस तरह
बारिश में शोला भड़कने लगा
तु तड़पने लगा, मैं मचलने लगी
बूँद तन पे गिरी, जाँ मचलने लगी
छा रहा है अजब सा नशा
आँखों से तूने ये…
थोड़ी सर्दी भी है, थोड़ी गर्मी भी है
थोड़ी है बेबसी, थोड़ी मर्ज़ी भी है
ऐसे में हम भला, क्या करें तु बता
जो भी होता है वो, होने दे दिलरूबा
आँखों से तूने ये…
पास आऊँ जो मैं, दिल ये डरता है क्यूँ
दूर जाएगा तू, ऐसा लगता है क्यूँ
मैंने वादा किया, मैंने ली है कसम
उम्र भर ना कभी, प्यार होगा ये कम
आँखों से तूने ये…