Title ~ आना ज़रा पास तो आ Lyrics
Movie/Album ~ खूबसूरत Lyrics- 1999
Music ~ जतिन -ललित
Lyrics ~ गुलज़ार
Singer (s)~कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल
आना ज़रा, पास तो आ
छूने तो दे साँसें ज़रा
होंठों से तू, होंठों तले
शहद भरा, रस टपका
आना ज़रा…
बारिशें गुनगुनाएं तो
ख्वाहिशें जाग जाएँ तो
इस पाजी दिल को कैसे समझाएं
तू भी तो कभी समझ समझा ज़रा
आना ज़रा पास तो…
रात भर सोयी भी नहीं
आज तो रोई भी नहीं
दिल की शैतानी अच्छी लगती है
तू भी तो नादां मुझको मना
आना ज़रा पास तो…